Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशठंड से निजात के लिए विधायक ने ज़रूरतमन्दों को बांटे कम्बल

ठंड से निजात के लिए विधायक ने ज़रूरतमन्दों को बांटे कम्बल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । समाजसेवा के लिए विकास खण्ड नवाबगंज के बरौलिया चौराहा स्थित ऋषभ त्रिपाठी के आवास पर कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने ज़रूरतमन्दों को कम्बल भेंट किया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित त्रिपाठी की ओर से किया गया था।
कार्यक्रम के आयोजक ललित त्रिपाठी ने कहा की विकास खण्ड नवाबगंज तराई क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, इधर महीने भर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस क्षेत्र में बेरोजगार और असहाय लोगों की तादाद भी कम नहीं है। क्षेत्र में रोजगार के साधन भी नही है जिस कारण लोग अपनी ज़रूरतें पूरी नहीं कर पाते हैं। कड़ाके की ठंड में काफी लोगों को ठिठुरते देखा जा सकता है इसलिए कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा की ओर से ज़रूरतमन्दों को कम्बल का वितरण किया, उन्होंने लोगों से अपील की की ठंड से बचने का प्रयास करें। जिससे कि सर्दी से संबन्धित रोगों से बच सके, विधायक ने कहा की सरकार गरीब तबके के लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है जिनका लाभ ले ,समारोह के दौरान नानपारा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज कश्यप, अभिजीत सिंह, संजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अरुण, सोनकर पीयूष सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव सहित तमाम कार्यकर्ता और आसपास के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments