Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछत के सहारे चढ़कर चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ...

छत के सहारे चढ़कर चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सहतवार बीती रात्रि चोरों ने क्षेत्र के ग्राम सभा रजौली के पूर्व प्रधान के घर में छत के सहारे घुसकर नगदी, गहना सहित लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घर से लगभग तीन सौ मीटर दूरी पर खेत में टूटा हुआ दो बक्सा व एक अटैची बरामद हुआ। पिड़ित द्वारा सहतवार थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि रजौली निवासी भगवान यादव पुत्र शिवमुनि यादव प्रत्येक दिन की भाँति सोमवार की रात्रि में खाना खाकर अपने परिवार के साथ घर में सो गये थे,घर के अन्य सदस्य डेरे पर सोये हुए थे।रात्रि में एक बजे के करीब घर में खट खट की आवाज सुनकर भगवान की पत्नी जग गयी । उसने अपने पति को जगाकर बोली कि घर में कोई घुसा है। भगवान बोले कि मैं समझा कि ऐसे ही पत्नी बोल रही। मै पत्नी को बोला कि सो जाओ कोई नहीं है। इस पर उसने जोर से हमे उठाकर आंगन में देखने को कहा। मै देखा कि सही में आठ दस आदमी आंगन में खडे है और कुछ बक्सा उठाकर ले जा रहे हैं। मै दरवाजा खोलने लगा तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है। मै डेरा पर अपने परिवार के लोगों को फोन किया, परिवार के लोग जब तक घर आते चोर बक्सा व अन्य समान लेकर फरार हो गये। घर के लोग दरवाजा खोला तब मैं बाहर निकला। देखने पर पता चला कि चोर तीन घर का ताला तोड़ कर उसमें रखा दो बक्सा व एक अटैची उठा ले गये है। जिसमें सोने का दो हार, झूमका दो जोडा,दो सोने की चैन,तीन जोड़ा चांदी का पायल,दो चांदी का कमर बन्ध व तीस हजार नगद व कीमती सारा कपड़ा उठा ले गये थे। घर में दो टूटी अटैची पड़ी हुयी थी। सुबह गांव के लोगों ने बताया कि खेत में दो बक्सा व एक अटैची टूटी पड़ी हुयी है।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments