December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सितापट्टी महाविद्यालय में हुआ स्मार्टफोन का वितरण

तरकुलवा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
एस एस विलायत हुसैन महाविद्यालय सितापट्टी बंजरिया देवरिया में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। फोन हाथ में पाते ही छात्र-छात्राओ के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मुख्य अतिथि पुर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह ,व विशिष्ट अतिथि डाक्टर ग्याश आलम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख रमेश सिंह ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे सभी वर्गों के लोग सुरक्षित है।वहीं किसान अपना आय दुगनी कर लाभान्वित हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डाँ जियाउद्दीन खान वारसी ने कहा कि सरकार छात्र छात्राओं के शिक्षा के प्रति कटीबध है।छात्रों के लिए तमाम तरह की महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार के तरफ से संचालित हैं। जिसका लाभ छात्र व छात्राओं को पढाई के दौरान मिल रहा है।अगर सरकार स्मार्ट शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्मार्टफोन दे रही है। तो छात्र छात्राएं भी उसका सही उपयोग करें। अध्यक्षता कर रहे सितापट्टी के ग्राम प्रधान शिबकतुल्लाह खान वारसी महाविद्यालय के प्रभारी प्रवक्ता नुरूल्लाह सिद्दीकी ने सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया की कालेज के कुल 37 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।संचालन प्रवक्ता सूर्य लाल पटेल ने किया। इस दौरान प्रोफेसर डाक्टर ग्यास आलम असलम खान भाजपा नेता वरिष्ठ कुशवाहा अबरार खान रूस्तम अली अब्दुल कुद्दुश हादीक अली आदि उपस्थित रहे।