December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसपी के कारवाई पर पुलिस महकमे में हड़कंप

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एसपी ने जरवल रोड और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप पुलिस अधीक्षक ने रात को जरवल रोड और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर अभी किसी अन्य की तैनाती नहीं हुई है । बहराइच की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने सोमवार रात जरवल रोड और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष पर कार्रवाई कर दी है।
एसपी ने जरवल रोड थानाध्यक्ष विनोद कुमार राव और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष सूरज राना को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं इनके स्थान पर अभी किसी अन्य थानाध्यक्ष की तैनाती की सुचना नहीं प्राप्त हुई है। पुलिस विभाग के मुताबिक जरवल कस्बे में एक मामले में जांच के बाद थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है। एसपी की इस कार्रवाई से जनपद में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।