July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गणतंत्र दिवस पर सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत की सुंदर झांकी

भाटपार रानी, देवरिया।
(राष्ट्र की परम्परा)

जूनियर हाई स्कूल बलुआ बनकटा के रिटायर्ड शिक्षक दिनेश त्रिपाठी द्वारा स्थापित सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल सोहनपुर/कोठा में 26 जनवरी के शुभ अवसर विद्यालय प्रांगण में अति सुंदर आयोजन किया गया। सेवा काल में जो शिक्षा व्यवस्था एक सरकारी टीचर के रूप में पठन-पाठन के लिए इनके द्वारा बलुआ सरकारी जूनियर हाई स्कूल को दिया गया था वह व्यवस्था बनकटा ब्लाक के अन्यत्र सरकारी स्कूलों में कहीं देखने को नहीं मिलती थी। जिस कारण से ही इनके कार्य काल के दौरान सरकारी विद्यालय के वावजूद भी निजी विद्यालयों की अपेक्षाकृत बच्चों की संख्या इनके तैनाती वाले विद्यालय में अधिक हुआ करती थी।
इसकी गवाही इनके तैनाती के दौरान इनके स्कूल में वहां के सरकारी रजिस्टर में दर्ज पठन-पाठन हेतु नामांकन कराई गई बच्चों की संख्या रही है। जबकि सेवा से रिटायर्ड होने के उपरांत भी इनके द्वारा पुनः अपने ज्ञान एवं शिक्षा का विस्तार करने के उद्देश्य से निजी विद्यालय की स्थापना कर निरंतर बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए एक अच्छे निजी विद्यालय की स्थापना किया गया है और उसका समुचित संचालन सुनिश्चित किया गया है। जहां निरंतर रूप से बच्चों को मूल्य परक शिक्षा मिल रही है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्य क्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना रिटायर मेजर विजय नाथ तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना से रिटायर कैप्टन द्विजेंद्र पांडे रहे इस आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत शिक्षक रामायण यादव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
संस्था के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि इस वर्ष शीतकालीन अवकाश के कारण विद्यालय काफी दिन बंद रहा है परंतु इसके बावजूद भी बच्चो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ खेल का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा सफीउन खातून, सौम्या जायसवाल एवं सानिया खातून ने अपनी झांकी से सबका मन मोह लिया तथा अन्य बच्चों ने भी बहुत सुंदर झांकी प्रस्तुत किया। विद्यालय के संस्थापक श्री दिनेश तिवारी जी ने भी सभी बच्चों की सराहना की। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक अभिषेक तिवारी तथा हरे राम यादव ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने बैच पहना कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विशिष्ट अतिथि कैप्टन द्विजेंद्र पाण्डेय ने कहा की यह विद्यालय इस क्षेत्र का एक ऐसा विद्यालय है जो समर्पण भाव से क्षेत्र के बच्चो को शिक्षित करता रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के अध्यापक हर्षित तिवारी, इंद्रजीत तिवारी, संजीत वर्मा, गुलाप्शा खातून, अंकिता शर्मा, हर्षिता तिवारी, ललिता देवी, लता यादव, शिशु यादव एवं अभिभावकगण में विजय जायसवाल, श्रीराम खरवार, वेदप्रकाश ठाकुर, आकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे।