July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क दुर्घटना मे फरार चल रहे ड्राइवर को शाहजहांपुर हाईवे से पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना अल्हागंज क्षेत्र में 25 जनवरी को समय करीब 10.30 बजे घना कोहरा होने के कारण ग्राम सुगसुगी के पास एक कन्टेनर नम्बर-बीआर-21 जीसी-0607 जो कि फर्रूखाबाद की तरफ से आ रहा था तथा एक ऑटो जो जलालाबाद की तरफ से पांचाल घाट फर्रूखाबाद जा रहा था, गांव सुगसुगी के पास कन्टेनर व ऑटो आपस में टकरा गये थे जिससे आटो में बैठे 08 पुरूष, 03 महिलाओं समेत एक बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। उसके संबन्ध में संलिप्त ड्राईवर मुकदमा अपराध संख्या 024/2024 धारा 279/304ए/304 आईपीसी फरार चल रहा था।
रविवार को समय करीब 10.00 बजे मऊ शाहजहाँपुर जाने वाली सडक स्टेट हाईवे रोड से करीब 100 मीटर की दूरी से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चालक से पूछताछ की गई तो पूछताछ करने पर बताया कि उसका नाम कमलेश कुमार पुत्र बलवीर सिह निवासी कल्याणपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी का रहने वाला है और वह सैफी रोड लाइंस की गाड़ी चलाता है, जिसके मालिक अनीश बाबू हैं जो गाजियाबाद में रहते हैं। घटना से एक दिन पहले गाजियाबाद से माल लोड करके वाया फर्रुखाबाद होते हुए नेपाल की तरफ जा रहा था कि अचानक जलालाबाद से पहले पुलिया के पास एक टेंपो से टक्कर हो गई जिसमें कई लोग सवार थे, घबराकर भागा जिससे आगे पड़े भी कुछ लोग कुचल गए फिर थोड़ी दूर आगे जाकर ट्रक छोड़कर वही से फरार हो गया था। पूछताछ करने पर यह भी बताया कि वह एक महीने से उक्त गाड़ी चला रहा था ।उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने में रीतेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह,उ0नि0 राजारामपाल सिंह,हे0का0 468 खालिद हुसैन,हे0का0 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,सुशील कुमार शर्मा,उदयवीर सिंह,विपिन कुमार,रामसजीवन,मो0 तौसीम हैदर,कपिल ठाकुर,दिलीप कुमार,थानाध्यक्ष ओमप्रकाश,धर्मेन्द्र सिह,सेवेन्द्र सिह,सुनील कुमार,मंजीत कुमार थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर।