
200 मरीज लाभांवित, मरीजों को दी निशुल्क दवाइयां
लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) | नदौली गाँव मे माँ पुनिता फ़ार्मा क्लीनिक पर वीएमडब्लू टीम फ़ाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। चिकित्सा शिविर में ग्रामीण क्षेत्र से आए दो सौ से अधिक मरीजों ने इसका लाभ उठाया। शिविर में डॉ एम आर कनौजिया, डॉ वी डी पाण्डेय, डॉ एस पाठक और फार्मसिस्ट धीरज त्रिपाठी, सौरभ दुबे, सत्यम पाठक, वागीस त्रिपाठी शामिल थे। जिनके द्वारा मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। साथ ही साथ सभी मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्ग और महिला मरीजों की संख्या अधिक थी। उनका रक्तचाप एवं शुगर, वजन जांच भी निशुल्क किए गए।
इस मौके पर वीएमडब्लू टीम फ़ाउंडेशन के संचालक योगेश पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वजह से लोग नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है। कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे इसलिए संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर तारा बाबा, राज नाथ तिवारी, नीरज कुमार, विक्की, नितिन, लवकुश, अमन, मनीष सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट