
देवरिया /राष्ट्र की परम्परा। शीतलहर और हवा चलने से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है,आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,ठंड लगने से बहुत से लोगों की हालत खराब हो चुकी है,जिस वजह से कई जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां कर दी,इसी क्रम में देवरिया में भी बच्चों को कुछ हो ना जाए और वे ठंड के चपेट में ना आ जाए इस कारण जिला प्रशासन ने 27 जनवरी को स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियों का आदेश जारी किया था,वहीं देवरिया जिले में अधिकारियों के नाक के तले कई स्कूल खासकर देवरिया शहर के स्कूल प्रशासनिक के अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल खोलकर इस भयंकर शीतलहर में नौनिहालों को बुलाया,अगर किसी बच्चे को ठंड लग जाए तो इसके जिम्मेदार कौन होंगे ।
अब देखना यह है की जिला प्रशासन अपने नाक के तले अपने आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले स्कूलों पर क्या कार्रवाई करता है।

More Stories
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया