
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
स्थानीय नगर पालिका परिषद के अकबरपुर वॉर्ड में स्थित लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया, इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शक भाव विहोर हो गए। सर्वप्रथमविद्यालय के प्रबंधक चतुर्भुज तिवारी द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया, इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा गीत गजल भाषण कव्वाली नाटकआदि का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमेंअनपढ़ बहु नाटक काफी दिलचस्प रहा जिसके एक-एक शब्दों पर दर्शकों ठहाके लगाते रहे। इस मौके परविद्यालय के प्रिंसिपल मिथिलेश तिवारी और राजेश्वर मिश्रा द्वाराआगंतुकों का आओ भगत किया गया। तथा कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे चतुर्भुज तिवारी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया तो वहीं कार्यक्रम का संचालनवीरेंद्र यादव ने करके श्रोताओं और दर्शकों की बाह् बाहियां लूटी तथा छात्र छात्राओं का हौसला बुलंद किया। इस मौके पर कुमारी मुस्कान का भाषण अंशु यादव का डांस सपना प्रजापति का डांस व काव्यांश तिवारी की शायरी तथा मनीष यादव का डांस दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक चतुर्भुजतिवारी द्वाराछात्र-छात्राओं के बीच में कलम कॉपियां व रबर वितरित कर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस