July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय व्यापार मंडल का सम्मेलन संपन्न

वर्तमान सरकार व्यापारियों के हित में कर रही है काम: संदीप बंसल

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारतीय व्यापार मंडल का सम्मेलन देवरिया स्थित चीनी मिल के पास दिव्य शक्तिलान में संपन्न हुआ। जिसमें अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के योगी सरकार ने व्यापारियों के हित के लिए कार्य किया है जिसमें अखिल भारतीय व्यापारी दुर्घटना बीमा उत्तर प्रदेश में व्यापारी दुर्घटना बीमा उद्योग बंधु की स्थापना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन आदि कार्य हुए पिछले 20 वर्षों से हमारी मांग थी कि शिक्षक और मजदूर दिवस के तर्ज पर व्यापारी दिवस मनाया जाय जिसको पूरा करते हुए योगी सरकार ने इसकी अधिकारी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिन्होंने पहली बार 29 जून को व्यापारी दिवस के रूप में दर्ज करते हुए हर वर्ष मनाने का निर्णय लिया है अखिल भारतीय व्यापारी महासभा और भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में बहुत सारे कार्य किए गए हैं वर्तमान में जीएसटी में जो भी विसंगतिया है इसमें भी वार्तालाप चल रही है इसमें भी सुधार किया जाएगा। अखिल भारतीय व्यापार महासभा यह लक्ष्य लेकर चल रहा है कि अंग्रेजो के द्वारा व्यापार से संबंधित जितने भी काले कानून देश में लागू है उनको खत्म कराया जाए उससे बड़ा सम्मान और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जैसे व्यापारी कल्याण दिवस आयोग हम लोगों को मिला, उसी प्रकार आने वाले दिनों में हम देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे । उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में जो हमारे क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहे हैं व्यापारियों के जिसमें कानपुर सम्मेलन, हाथरस में आयोजित हो चुका है या आज तीसरा क्षेत्रीय सम्मेलन जो देवरिया में आयोजित हो रहा है ।अवध क्षेत्र का सम्मेलन फरवरी के प्रथम सप्ताह में। और सम्मान व सुरक्षा और उसकी समस्याओं के निराकरण पर किसी और पार्टी विषय में बात करने की आवश्यकता ही नहीं है।
जैसा वातावरण है और जो सच है व्यापारियों में सभी जातियों के लोग हैं उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को चाहते है। तथा देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में भी निर्वातनमान सरकार व्यापारियों के हित का ध्यान रखेगी।