Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओं ने स्वीप रैली को दिखाई हरी झण्डी

सीडीओं ने स्वीप रैली को दिखाई हरी झण्डी

25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत सीडीओं ने अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधिकारीगण, शिक्षक, छात्र/छात्राएं एवं अन्य लोगो को शपथ दिलाया गया तथा राष्ट्रीय मतदात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर एचआरईसी से किया गया रवाना।
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के अन्तर्गत हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद से मेंहदावल चौराहे तक राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी, जिसमें राजकीय कन्या इण्टर कालेज, हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं तथा नेहरु युवा केन्द्र के स्वयं सेवक, आगनबाड़ी कार्यकर्ती , आशा बहुये एवं स्वय सहायता समूहकार्यकर्ती द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारीगण, शिक्षक, छात्र/छात्राओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अुक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें’’।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, जिला विद्यालय निरीक्षक, संदीप चौधरी, एआरटीओ पियंवदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, प्रधानाचार्या निशा यादव, प्रवक्ता रवि प्रकाश सहित सम्बन्धित विद्यालय छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments