November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमो का होगा आयोजन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।_ मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 24 से 26 जनवरी 2004 की अवधि में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन किए जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन के क्रम में सम्बन्धित विभागों को राजकीय इन्टर कालेज, देवरिया के प्रांगण में निर्धारित कार्यक्रम/प्रदर्शनी हेतु आवश्यक निर्देश दिया है।
कार्यक्रम के विवरण में उन्होंने बताया है कि 24 जनवरी को प्रदर्शनी का उद्‌घाटन, सांकृतिक कार्यक्रम, निवेश, रोजगार पर आधारित संगोष्ठी, उद्यमी सम्मेलन गोष्ठी का आयोजन, लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट, लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण किया जाएगा। 25 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 25 जनवरी को ही खो खो बालक प्रतियोगिता, वालीबाल बालक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जाएगा तथा प्रदर्शनी/स्टाल का भ्रमण कार्यक्रम किया जाएगा।