सिकंदरपुर/बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के व्यापारियों की एक बैठक तहसील के सभागार में उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में बंदी के बारे में दुकानदारों को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी ने कहा कि सरकार के मनसा के अनुरूप शुक्रवार को दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है। व्यापारियों ने कहा कि कुछ लोगों की मकान दुकान के अंदर ही है वह लोग इसका फायदा उठाते हैं। उप जिला अधिकारी ने कहा कि चाय, पान, फल और मेडिकल की दुकान खुली रहेगी, बाकी सब दुकान पूर्ण रूप से बंद होगी। जो लोग अपनी दुकान खोलने का लाइसेंस लिए हैं बंदी के दिन वह लोग भी अपनी मर्जी से उस दिन दुकान बंद कर देंगे। उपजिलाधिकारी ने कहा की दुकानों पर पॉलिथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान ने कहा कि डिवाइडर के पास दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया कि दुकानदारों को नोटिस दिया जाए अतिक्रमण हटाने के लिए और बृहस्पतिवार के दिन लाउडस्पीकर से अलाउंस कर दिया जाए कि शुक्रवार के दिन दुकान बंद रहेंगे अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलना है उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, जितेश कुमार सोनी, उमेश चंद, मदन, सोनी, प्रमोद गुप्ता, दीपक जायसवाल, अनूप जायसवाल, अमित साहू,प्रयाग चौहान, रमेश गुप्ता, कृष्णा सोनी, जितेंद्र सोनी, विजय जायसवाल, लड्डन खान सहित दर्जनों दुकानदार उपस्थित रहे और सब लोगों ने सहमति जताई कि शुक्रवार के दिन बंदी पूर्ण रूप से रहेगी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन