गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को उ प्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत कौशल विकास मिशन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में, जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड-गगहा स्थान रघुराज सिंह किसान इण्टर कालेज गगहा में सम्पन्न कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवाजी चन्द ब्लाक प्रमुख गगहा द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। मेले में जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य भानु प्रताप चन्द, जिला कौशल प्रबन्धक विकास त्रिपाठी, शशिकान्त मौर्य, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आलोक शर्मा, प्रान्जल शाही तथा समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सफल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 06 कंपनियों ने प्रतिभाग किया साथ ही 332 अभ्यर्थियों साक्षात्कार में उपस्थित हुए, जिसमे से 119 अभ्यर्थियों को चयनित कर 08 अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त