December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साधु संतों को लेकर पानी वाली जहाज कोलकाता से चली अयोध्या

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
साधु संतों को लेकर पानी वाली जहाज कोलकाता से अयोध्या जा रही थी स्थानीय क्षेत्र के खरीद दरौली घाट के पहले पर्सोत्तिम्पत्ति गांव के पास कुछ देर के लिए रुकी फिर आगे बढ़ी। घाघरा नदी में बन रहे पक्का पुल के पास पुरुषोत्तम पट्टी गांव निवासी राजेश साहनी और उनके सहयोगियों के द्वारा जहाज को रोक करके रोजमर्रा का सामान गैस सिलेंडर चावल आटा सब्जी बिस्किट सहित अन्य सामग्री भेंट किया, फिर जहाज वहां से आगे बढ़ते हुए खरीद दरौली घाट के मध्य बने पीपा पुल को पार करते हुए आगे बढ़ गई। दूसरी जहाज 45 मिनट बाद भी क्रॉस कर गई उस पर भी साधु संत सवार थे, लेकिन वह कहीं रुकी नहीं। आगे वाली जहाज के चालक के द्वारा सिग्नल दिया जा रहा था उस रास्ते से वह चालक आगे बढ़ रहा था। इस मौके पर खरीद दरौली घाट पर सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक अपने हमराहियों के साथ उपस्थित रहे। जहाज का स्पीड बहुत कम था जहाज पर सवार लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचना है रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में, यह जहाज अपने निर्धारित समय से चार दिन देर से चल रही है।