
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर गोरखपुर विश्व विद्यालय के छात्र नेता संजीव त्रिपाठी ने जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे छात्र नेता ने कहा कि केंद्र सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही हैं, शिक्षा, रक्षा, चिकित्सा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास के कार्य अत्यधिक प्रशंसनीय तथा उत्साहवर्धक है वही देश में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 शैक्षिक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव का परिचायक बन रही हैं, परन्तु देश में कुछ सीमावर्ती क्षेत्र ऐसे भी है जहां के विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ यह जनपद है। जनपद में शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति तथा सस्ती, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु कोई भी केंद्रीय विद्यालय नहीं है। जनपद के चतुर्मुखी विकास तथा जन-जन तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय के स्थापना कि मांग किया है।जिसमें गोरखपुर विश्व विद्यालय के छात्र नेता संजीव त्रिपाठी ,धर्मेन्द्र ,विनोद ,उदयभान,राजेन्द्र,श्रवण आदि लोग मौजूद रहें।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को