Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबड़हलगंज में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में महिला घायल

बड़हलगंज में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में महिला घायल

महिला का आरोप पुलिस के मार से फटा सर

बड़हलगंज( राष्ट्र की परम्परा)
बाबा बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री की गुरूवार को बड़हलगंज में लगे दिव्य दरबार में कथा सुनने पहुंचे लोगो में पुलिस की लाठी चार्ज से महिला का सर फट गया, जबकि सैंकड़ो लोग घायल हो गये हैं।कवरेज कर रहे मीडीया के मोबाइल भी पुलिस ने छिन लिया। बाबा के दिव्य दरबार में उमड़ी भीड़ पुलिस के लिए नासुर बन गई। हर कोई बाबा तक अर्जी लगाने को बेताब था। धीरेन्द्र शास्त्री को देखने के लिए बैरिकेटिंग तोड़ वीआईपी गेट व पार्किग के अन्दर आ गई। पुलिस को कई बार लाठीयां भाजनी पड़ी। कुछ नेताओ व विशिष्ट लोगो पर भी पुलिस ने लाठियां भाजी, जिसमें कुछ को चोंटे आई हैं। जबकि महिला का सर फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एक वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें घायल महिला पुलिस वालो पर लाठी से पीटने का आरोप लगा रही है। पुलिस प्रशासन के इस कृत्य से कथा में आये श्रद्रालुओ में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश था। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि सीसीटीवी फुटेज से खंगाल कर घटना की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments