December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश दिवस- 2024 के अवसर खेल प्रतियोगिता का आयोजन 24-25 जनवरी को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में ‘उत्तर प्रदेश दिवस 2024‘ के अवसर पर दिनांक 24 जनवरी 2024 को कबड्डी, 25 जनवरी 2024 को खो-खो तथा वालीबाल बालक वर्ग तथा 26 जनवरी 2024 को एथलेटिक्स बालक-बालिका वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन काशीराम स्पोर्टस स्टेडियम मे निम्नलिखित तिथियों में प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। जनपद के इच्छुक समस्त बालक-बालिका खिलाडियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 से 26 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे स्टेडियम में अपना एवं अपने टीम का पंजीकरण निःशुल्क कराकर उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।