बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चितबड़ागांव निवासी सेना के सूबेदार सुनील कुमार सिंह (48) की मौत बरइया के पोखरा में डूबने से हो गया। यह हादसा शनिवार को उस समय हुआ, जब सूबेदार सुनील कुमार सिंह नहा रहे थे। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। परिजनों में करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा है। चितबड़ागांव नगर पंचायत निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर उदय भान सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह भारतीय थल सेना के सिग्नल कोर में सूबेदार के पद पर तैनात थे। अवकाश पर घर आए सुनील कुमार सिंह शनिवार की अपरान्ह नगर स्थित बरईया पोखरे में नहाने के लिए चले गये। कपड़ा व मोबाइल बाहर रखकर नहाने लगे, तभी असंतुलित होने की वजह से गहरे पानी में समा गये। उन्हें डूबते हुए देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों को देर शाम सुनील कुमार सिंह का शव बरामद करने में सफलता मिली।
पोखरे में डूबने से फौजी की मौत

More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!