July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल 66 वाहिनीं
एसएसबी सीमा चौकी दोमुहना घाट के ग्राम पंचायत छपवा में बुधवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया सशस्त्र सीमा बल कैम्पियरगंज के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर का निःशुल्क आयोजन हुआ।
सीमा बल के जीडीएम ओ डॉ.जाबिर अली शेख के द्वारा 112 ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। शिविर में अनेकों रोगों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सीमा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश ललोत्रा ने सशस्त्र सीमा बल की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।ग्रामीणों ने सीमा बल के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी कार्यक्रम की प्रशंसा की।
इस दौरान उप निरीक्षक रमेश ललोत्रा, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी बाबा साहब चावरे, छपवा ग्राम प्रतिनिधि संजय मद्धेशिया, इंद्रानगर प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ,एसएसबी जवान व तमाम ग्रामीण मौजूद रहें।