December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जे एन सी यू की परीक्षा मे सुबह की पाली के समय मे आंशिक संशोधन

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस o एल o पाल ने बताया कि भीषण शीतलहर के दृष्टिगत कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार, विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं की प्रातः पाली (08:00 am से 11:00 am) की समयावधि में परिवर्तन किया गया है। 18 जनवरी, 2024 से आगे की प्रातः पाली की परीक्षाएँ अब 08:30 am से 11:30 am तक सम्पादित करायी जायेंगी एवं सायं पाली की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय अर्थात् 01:00 pm से 04:00 pm पर ही सम्पादित करायी जायेंगी। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्राचार्या को निर्देशित किया जाता है कि तत्क्रम मे अपने महाविद्यालयी छात्र/छात्राओं को संसूचित करते हुए तद्नुसार परीक्षा में सम्मिलित कराने का कष्ट करें।
O.M.R. आधारित प्रश्नपत्रों की समयावधि 02 घंटे की होगी। (प्रातः 08:30 बजे से 10:30 बजे तक तथा सायं: 01:00 बजे से 03:00 बजे तक)l