गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )01 अक्टूबर..प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस के क्रम में सदर तहसील में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निदान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना की देखरेख में सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार विकास कुमार द्वारा आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का बारी बारी से निदान किया गया।
तहसील दिवस में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे जिन समस्याओं का समाधान आज मौके पर नहीं किया गया संबंधित थानों के आए हुए उप निरीक्षक व राजस्व निरीक्षक की देखरेख में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया नायब तहसीलदार विकास कुमार ने संबंधित को निर्देशित किया कि अगले तहसील दिवस से पूर्व आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निदान हो जाना चाहिए अगर इनके समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है तो किन कारणों से निदान नहीं किया गया अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे उनके समस्याओं को प्रमुखता से निदान करने का प्रयास किया जाएगा।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव