
गोविंद मिश्र के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस होगी और मजबूत – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश में सम्पन्न हुए युवा कांग्रेस के चुनाव में जनपद देवरिया के गोविंद मिश्र दूसरी बार युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष,अजय सिंह सैंथवार प्रदेश उपाध्यक्ष, अमूल्य रत्न मणि त्रिपाठी प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुए हैं। इनके निर्वाचित होने पर कांग्रेस कार्यालय पर बैठक कर इनको बधाई दी गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि गोविंद मिश्र ,अजय सिंह सैंथवार, अमूल्य रत्न मणि त्रिपाठी के निर्वाचित घोषित होने से कांग्रेस को और मजबूती प्रदान होगी।इस चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को सफलता प्राप्त हुई है। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि इन लोगों के निर्वाचन से युवा वर्ग के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा से कार्य करने का मौका मिलेगा। युवा वर्ग आज कांग्रेस के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। बधाई देने वालों में भागीरथी प्रसाद,दीनदयाल प्रसाद,अवधेश यादव, आनंद शंकर,रामविलास तिवारी, बदरे आलम,धनन्जय पांडेय, सत्यम पांडेय, हर्षित सिंह, अखिलेश मिश्र, प्रेमलाल भारती, उपेन्द्र कुमार, विनोद तिवारी,वशिष्ठ मोदनवाल, मनोज सिंह अमेठिया,शमशुल आजम,डॉ याहिया अंजुम, रोहित यादव, राहुल मिश्र, रमाशंकर प्रसाद,सूच्चन खान,सैयद फिरोज अहमद,मनीष कुमार रजक आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम