July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसडीएम और तहसीलदार ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कैसरगंज उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित और तहसीलदार अजय कुमार यादव की अगुवाई में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई ,जिसके अन्तर्गत तहसील परिसर में एसडीएम और तहसीलदार ने स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करने का संदेश दिया।
राम जानकी मन्दिर में एसडीएम के संग अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मद यूसुफ अध्यक्ष नगर पंचायत शिवम द्विवेदी तहसील के समस्त कर्मचारी झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करने का संदेश दिया,उप जिलाधिकारी ने कहा की लोग अपने आसपास विशेष कर सार्वजनिक स्थानों का विशेष रूप से साफ-सफाई में ध्यान दें एवं स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने उप जिलाधिकारी ने बताया कि 16 तारीख से सभी मंदिरों को रंग रोशन किया जाएगा उसमें भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ 24 जनवरी को दीपोत्सव की तैयारी भी की जा रही है। इस मौके पर नगर पंचायत कैसरगंज के समस्त कर्मचारी एवं तहसील कैसरगंज के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।