मेले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने खिचड़ी मेले के दृष्टिगत बाबा गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर से तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग, बैरिकेडिंग, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन, सफाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में पूछा और निर्देशित किया विभिन्न मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी ली। एसडीएम सदर ने बताया कि सभी मार्गों सहित कुल 07 पार्किंग बनाए गए हैं। उन्होंने सभी पार्किंग में पानी, शौचालय और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने 14 जनवरी से 16 जनवरी तक पूर्वाह्न 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक समुचित स्टाफ और दवाओं के साथ हेल्थ कैंप को मंदिर परिसर में आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही तीनों दिन 24 घंटे एक इमर्जेंसी मेडिकल टीम को 02 एंबुलेंस के साथ तैनात करने का निर्देश दिया। एसडीएम सदर ने बताया कि हेल्थ कैंप को परिसर में लगाया जा चुका है और लोगों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता दी जा रही है। चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी 24 घंटे सक्रिय हैं।
उन्होंने मंदिर परिसर और मेला प्रांगण सहित पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा और फॉगिंग का निर्देश दिया। जिसके क्रम में नगर पंचायत द्वारा परिसर सहित पूरे क्षेत्र में उन्होंने पर्याप्त संख्या में नगर पंचायत और और डीपीआरओ को सफाईकर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्ट में मेला क्षेत्र में लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने एक्सईएन विद्युत महराजगंज को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मेला को भव्यता प्रदान करने हेतु स्वागत द्वार के निर्माण और मंदिर प्रांगण में एलईडी स्क्रीन लगाने का भी निर्देश दिया तथा पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाने का निर्देश दिया, ताकि मेला क्षेत्र की निगरानी की जा सके। उन्होंने मेला क्षेत्र में झूलों आदि के फिटनेस की जांच का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में वर्दी और सादे वेश में महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश। साथ ही एक दमकल वाहन को भी तैनात करने के लिए कहा। पुलिस अधिक्षक ने पार्किंग और बैरिकेडिंग के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी और मॉनिटरिंग सेंटर को देखा और निर्देश दिया कि सभी सीसीटीवी 24 घंटे सक्रिय रहें और लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।उन्होंने खिचड़ी के दिन कंबल वितरण और लगातार लोगों के लिए चाय व पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी. एस. यादव, एसओ चौक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार