महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। आगामी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैदल मार्च किया गया। बरगदवां थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सहित गणतंत्र दिवस के मद्देनजर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव और न नोमेंस लैंड के किनारे बसे गांवों और स्तंभ संख्या 508/13 पर संयुक्त टीम पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा पैदल गस्त किया। इस दौरान पुलिस और एस एस बी के जवान काफी संख्या में मौजूद रहे।