December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

03 व 04 अक्टूबर को अवशेष 2725 कार्डधारकों को वितरित की जायेगी खाद्य सामग्री

548 उचित दर दुकानों पर होगा वितरण

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि 25 अगस्त से 12 सितम्बर 2022 के मध्य वितरण माह जुलाई 2022 में एन.एफ.एस.ए. खाद्यान्न के वितरण के दौरान जिले की 548 उचित दर दुकानों पर 2725 कार्डधारक खाद्यान्न के साथ निःशुल्क वितरित होने वाले नमक, चना तथा खाद्य तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये थे। वंचित राशन कार्डधारकों 03 व 04 अक्टूबर 2022 के मध्य उन्ही 548 दुकानों पर नमक, चना तथा खाद्य तेल का वितरण किया जायेगा, जहाँ ऐसी सामग्री बची हुयी है। श्री सिंह ने वंचित कार्डधारकों से अपील की है कि सम्बद्ध दुकानों से निःशुल्क सामग्री प्राप्त कर लें।