548 उचित दर दुकानों पर होगा वितरण
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि 25 अगस्त से 12 सितम्बर 2022 के मध्य वितरण माह जुलाई 2022 में एन.एफ.एस.ए. खाद्यान्न के वितरण के दौरान जिले की 548 उचित दर दुकानों पर 2725 कार्डधारक खाद्यान्न के साथ निःशुल्क वितरित होने वाले नमक, चना तथा खाद्य तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये थे। वंचित राशन कार्डधारकों 03 व 04 अक्टूबर 2022 के मध्य उन्ही 548 दुकानों पर नमक, चना तथा खाद्य तेल का वितरण किया जायेगा, जहाँ ऐसी सामग्री बची हुयी है। श्री सिंह ने वंचित कार्डधारकों से अपील की है कि सम्बद्ध दुकानों से निःशुल्क सामग्री प्राप्त कर लें।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट