
लखनऊ/संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास के क्रम में संत कबीर नगर जिले में लगभग 9.93 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है। जिले के कठिनइयां नदी के तट पर स्थित बाबा लक्ष्मीदास कुटी के पर्यटन विकास समेत कई और निर्माण कराए जाएंगे। इसके लिए प्रथम किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह पावन स्थल संत कबीर नगर जिले में नगर पंचायत हरिहरपुर के निकट कठिनइयां नदी के तट पर स्थित है। जहां रामनवमी, छठ, कार्तिक पूर्णिमा, शिवरात्रि, श्रावणमास आदि पर्व-त्योहारों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। यहां कनेक्टिविटी भी ठीक है। यह स्थल संत कबीर नगर जिला मुख्यालय से 17 किमी की दूरी पर स्थित है और निकटतम रेलवे स्टेशन खलीलाबाद है। यहां पर्यटक व सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। साथ ही जेटी डेक भी बनेगा, मल्टीपर्पज हॉल और कैफेटेरिया विकसित किया जाएगा। फव्वारा, पाथवे और ओपेन एयर थिएटर आदि का भी निर्माण होगा। लैंडस्केप और बागवानी का कार्य कराया जाएगा।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!