मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
दिव्यांग भाई-बहनों के दुख, दर्द और जरूरत को ध्यान में रखते हुए उनके प्रति सहानुभूति नहीं बल्कि उनका सहयोग करना जरूरी है। इस भावना और सामाजिक सौहार्द के परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बदलापुर में ओ एन जी सी ऑफिसर्स महिला समिति बांद्रा की ओर से दिव्यांगों को व्हीलचेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श सिद्धांत वेलफेयर फाउंडेशन और स्नेह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर ओएनजीसी महिला समिति की सचिव किरण सिंह, समाजसेवा प्रमुख, सांस्कृतिक प्रमुख रश्मी इनामदार, गीता शेखर, स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. स्नेहा कदम, सामाजिक कार्यकर्ता नीलिमा पाटिल और आदर्श सिद्धांत कल्याण फाउंडेशन की निदेशक दीक्षा शैलेश सोनावणे उपस्थित थी।