July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार को हराकर एमपीआईसी कुर्मी पट्टी का ट्रॉफी पर कब्जा

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा के खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय जवाहर प्रसाद मद्धेशिया स्मारक फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता के महिला वर्ग का फाइनल मैच, एमपीआईसी कुर्मी पट्टी और बिहार टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में शनिवार को एमपीआईसी कुर्मी पट्टी ने बिहार को 3/2 से हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गोरख जायसवाल,अशोक जायसवाल, सुभाष यादव एवम प्रेमनाथ सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार टीम की खिलाड़ी नेहा शर्मा ने 2 मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
मुकाबले के दूसरे हाफ में एमपीआईसी कुर्मी पट्टी की बेहतरीन खिलाड़ी आयशा,मुस्कान,रुक्मिणी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रमशः एक-एक मैदानी गोल दाग कर मैच को 3/2 से बिहार टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।आयोजक अजय मद्धेशिया ने अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।निर्णायक सबीना परवीन व अमित,अखिलेश मंडल एवम कमेंट्री आवाज के जादूगर अंगद तिवारी, मानसिंह पटेल ने किया।इस दौरान प्रमोद मद्धेशिया,विजय मद्धेशिया,अमित पटेल, इरशाद,अमर सिंह,सोनू वर्मा,भोलू शर्मा,मुहम्मद फतेह,वसीम अहमद, रोमी मिश्रा,एसरार अहमद, अलाउद्दीन खान,विजय मद्धेशिया,प्रेम कुशवाहा आदि मौजूद रहे। आज का पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड बनाम कोलकाता के बीच खेला जाएगा।