December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

48 करोड 95 लाख से होगा बलिया का विकास


बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
बलिया में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास से विकास को पंख लगने की उम्मीद जग गयी हैं। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में विकास का प्रयास किया है। फिलहाल बलिया शहर के माल्देपुर से कदम चौराहा तक मौजूदा सड़क का चौड़ीकरण के साथ दोनों तरफ नाली व सड़क के बीचों बीच डिवाइडर लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने सांसद की पहल पर 48 करोड़ 95 लाख रुपए स्वीकृत किया है। शनिवार को सोनबरसा स्थित संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने बताया कि मैंने भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया था कि बलिया शहर में रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। सतीश चंद्र कॉलेज बलिया के पास जलजमाव के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसे दृष्टिगत करते हुए भूतल परिवहन मंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह धनराशि स्वीकृत कर इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा मुझे पत्र लिखकर सूचित किया गया है।

सांसद ने बताया कि वाराणसी के बावतपुर की तरह बलिया की सड़क के बीचो बीच डिवाइडर के साथ साथ स्ट्रीट लाइट लगेगा। सड़क के दोनों तरफ कंक्रीट की नाली व सड़क चौड़ीकरण से जाम की स्थिति पर भी नियंत्रण लग जाएगा। लोग सुविधाजनक तरीके से आवागमन कर सकेंगे। सांसद ने बताया कि सिताब दियारा में गृह मंत्री अमित शाह के साथ पर्यटन व संस्कृति मंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसी दिन बकुलहा में रेलवे यार्ड बनाने की घोषणा मंच से होने की उम्मीद है।

सांसद ने स्पष्ट किया कि दिसंबर सन् 2023 तक शिवपुर घाट के निर्माणाधीन पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। वही बकुलहा, सुरेमनपुर, चितबड़ागांव, फेफना, यूसुफपुर रेलवे स्टेशनों का भी व्यापक विस्तार व सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार है। सांसद ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों की टीम बकुलहा में यार्ड बनाने के लिए जमीन का सर्वे कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को प्रेषित कर चुकी है। अगला कदम जल्द घोषित होगा। उन्होंने 11 अक्टूबर जयप्रकाश नारायण जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है।