
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा ने बलिया नाला छठ घाट, जिला उद्योग पोखरा, हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर और राम जानकी मंदिर का निरीक्षण कर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के के संदर्भ में निरीक्षण कर साफ-सफाई और दीपोत्सव आयोजित करने के संदर्भ में निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बलिया नाला स्थित छठ घाट को देखा और नाले पर छठ घाट की साफ–सफाई कर 22 को दीपोत्सव आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर और राम जानकी मंदिर को भी देखा और नगर पालिका को मंदिरों के रंग–रंगने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ने कहा कि इस अवसर पर घाट और मंदिरों को सुंदर ढंग से सजाएं।उन्होंने जिला उद्योग स्थित पोखरे का भी अवलोकन करते हुए उसकी साफ–सफाई और सजावट के विषय में जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक बेहद महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है और इसके संदर्भ में शासन के निर्देशानुसार सभी मंदिरों और सार्वजनिक भवनों की साफ–सफाई और साज -सज्जा को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की इस अवसर पर मंदिरों में भजन कीर्तन आदि का भी आयोजन करें।इस दौरान एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, ईओ नगर पालिका परिषद आलोक कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस