बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
पकड़ी थाना क्षेत्र में इस समय चोरों की अत्यधिक सक्रियता नागरिको पर भारी पड़ रही है।ये चोर अक्सर कहीं न कहीं चोरी की घटना को अंजाम दे कर थाना पकड़ी की पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।बावजूद इसके पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।हद तो यह है कि चोरों के निशाने पर प्राइवेट के साथ ही सरकारी संपत्ति भी है।
पिछले बुधवार की रात में चोर पूर चट्टी से पहराजपुर विद्युत केंद्र पर जा रही हाई वोल्टेज के दो फेस तार को काट ले गए जिनका अब तक पर्दाफाश नही हो पाया है।इसी प्रकार उससा निवासी रमाकांत चौहान का विद्युत मोटर एवं एक अन्य रमाकांत चौहान का सोलर चोर खोल ले गए।जिसकी सूचना पीड़ितों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
More Stories
सिकंदरपुर में भू माफिया सक्रिय – विधायक
होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं