राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)01 अक्टूबर…
पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने शनिवार की दोपहर 12-50 बजे मुखबिर खास की सूचना पर जोकवा बाजार में बघौच मोड़ पर एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह को मुखबिर खास ने सूचित किया कि जनपद देवरिया के थाना गौरीबाजार अन्तर्गत ग्राम छेरिहा निवासी शैलेश कुमार सिंह पुत्र सन्तू सिंह घर जाने के लिये जोकवा बाजार में बघौच मोड़ पर सवारी का इंतजार कर रहे हैं।विदित हो कि शैलेश कुमार सिंह पर विकास खण्ड फाजिलनगर के पिपरारज्जब स्थित साधन सहकारी समिति में प्रभारी सचिव के पद पर कार्य के दौरान 442898 सरकारी धन के गबन करने के आरोप में मु0 अ0 सं0 375/2019 की धारा 409 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक धनन्जय राय,का0 अमरनाथ यादव व ऋषि पटेल के साथ मौके पर पहुँचे।पुलिस को देखते ही शैलेश ने चकमा देकर खिसकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेंज दिया।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
सिकंदरपुर में भू माफिया सक्रिय – विधायक
होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं