November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति के द्वारा कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का ऑनलाइन चयन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति के द्वारा कृषि यंत्रों का ऑनलाइन चयन किया गया। जिसमें समिति के सभी सदस्य एवं जनपद के किसान सम्मिलित हुए।
उप निदेशक कृषि डा. राकेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि आज की लॉटरी में जिस ब्लॉक अंतर्गत लक्ष्य से अधिक ऑनलाइन बुकिंग टोकन धनराशि जमा करते हुए की गई है उनकी ई- लॉटरी निकाली जाएगी एवं जिन ब्लॉकों में लक्ष्य से कम बुकिंग हुई है उनका चयन स्वतः कंफर्म हो जाएगा। इन-सीटू क्रॉप रेसिड्यू मैनेजमेंट योजना अंतर्गत समस्त यंत्रों की बुकिंग शासन स्तर से कंफर्म कर दी गई है। मुख्य रूप से योजनाओं अंतर्गत आज रोटावेटर, मल्टी क्रोप थ्रेशर, स्मॉल गोदाम, पावर टिलर, स्ट्रा रीपर, मिनी राइस मिल, कंबाइन हार्वेस्टर, ऑयल मिल, कस्टम हायरिंग सेंटर की विकास खंडवार की लॉटरी निकाली गई है। योजना अंतर्गत चयनित कृषक के मोबाइल पर संदेश गया है इन्हें एक माह के अंदर यंत्र क्रय कर पोर्टल पर बिल के साथ उसकी फोटो अपलोड करनी होगी साथ ही सत्यापन हेतु विक्रेता के माध्यम से यूपी यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर बिल एवं यंत्र का विवरण अपलोड करना अनिवार्य है कृषक को यंत्र की 50 प्रतिशत धनराशि अपने बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से विक्रेता को देनी होगी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड बिल के सापेक्ष सत्यापन अधिकारी से सत्यापन कर यथाशीघ्र अनुदान की धनराशि लाभार्थी कृषक के खाते में भेजा जाना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक सप्ताह की प्रगति से उन्हें अवगत कराया जाए।