श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के आकांक्षी विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में वर्षों से एक भी महिला चिकित्सक तैनात नहीं है। मजबूरन महिलाओं को अपना इलाज पुरुष चिकित्सकों से कराना पड़ता है।
शासन ने विकास खण्ड श्रीदत्तगंज मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज का उच्चीकरण करके, वर्षों पहले इस केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज बना दिया। इस केंद्र के उच्चीकरण किए जाने से स्वास्थ्य विभाग ने इस केंद्र पर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सुविधाएं बढा दी है, लेकिन विभाग ने महिला मरीजों के इलाज के लिए अभी तक किसी महिला डाक्टर की तैनाती नहीं की। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया मोड़ पर एक महिला डाक्टर तैनात हैं, लेकिन अक्सर महिला डाक्टर नदारद रहती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज पर महिला डाक्टर की तैनाती न होने से प्रतिदिन इस केंद्र पर आने वाली सैकड़ों महिला मरीज अपना इलाज पुरुष डाक्टर से कराने को मजबूर हैं। तमाम महिला मरीज पुरुष डाक्टर से अपनी बीमारी न बता सकने के कारण से इस केंद्र से वापस लौट जाती है। उसके बाद महिला मरीज जिला मुख्यालय अथवा उतरौला तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला को आकर महिला डाक्टरों से अपना इलाज कराती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में सबसे अधिक परेशानी प्रसव कराने आने वाली महिलाओं को होती है, जो महिला डाक्टर न होने पर पुरुष डाक्टर व ए एन एम से प्रसव कराती है। ब्लाक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर आकांक्षी ब्लाक श्रीदतगज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज पर महिला डाक्टर की तैनाती की मांग की है, जिससे ब्लाक का पिछड़ापन दूर हो सके और महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवा व इलाज़ मिल सके।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन