Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंस्कृति उत्सव-2023 सफलतापूर्वक संपन्न

संस्कृति उत्सव-2023 सफलतापूर्वक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने हेतु तहसील खलीलाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
   उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सभी कलाकारों की प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें 36 कलाकारों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां मानको का अनुपालन करते हुए प्रस्तुत की गयी। 
तहसील खलीलाबाद में निर्णायक मण्डल के समक्ष जीएचएस बघौली की बच्चियों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में तन्या और गायन प्रतियोगिता में चॉदनी को द्वितीय स्थान एवं महेश मौर्य एण्ड पार्टी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। दिनांक 12 जनवरी 2024 को ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ जनपद स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर किया जाएगा, जिसमें जनपद के तीनों तहसीलों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी प्रतिभाग करेगें।
        इस अवसर निर्णायक मण्डल के सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments