
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड नाथनगर, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में खण्ड विकास अधिकारी आरएन भारती के द्वारा प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया व शुभकामनाएं दी गई। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी ग्रीन कॉल टेफ्रोलॉजी, एनआईसी इंडिया, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्वल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, इंटास बायोटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, बोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान लिमिटेड, उपा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स मैनपावर मर्विमेज सहित कुल 7 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 398 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 163 प्रतिभागियों को जॉब ऑफर किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक/जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, जिला प्रबंधक धीरेन्द्र विक्रम सिंह व प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अख्तर, रोज़गार मेला प्रभारी राजेश कुमार, मोहम्मद सलमान, एनआईसी इंडिया के विकास अधिकारी दिनेश प्रजापति एवं अन्य उपस्थित रहे।