
केडीसी पहुंचने पर प्रबन्ध समिति के सचिव ने टीम की सदस्याओं का किया स्वागत
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की अन्तर महाविद्यालयी नेट बाल प्रतियोगिता में किसान पीजी कॉलेज की छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, इस प्रतियोगिता में विश्व विद्यालय कैम्पस की टीम को हराकर किसान पीजी कॉलेज की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता की चैंपियन राजा देवी बख्श सिंह अवध राज सिंह महाविद्यालय गोंडा रही,टीम मैनेजर पंकज सिंह ने बताया की अवध विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय नेपाल प्रतियोगिता में केडीसी की छात्राओं ने अवध विश्वविद्यालय कैंपस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं राजा देवी बख्श सिंह अवध राज सिंह महाविद्यालय गोंडा से उपविजेता रही। टीम में कैप्टन हीरामणि यादव, तान्या, मुस्कान, नंदिनी, हर्षिता तथा खुशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय पहुंचने पर टीम का स्वागत किया गया। किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया,उन्होंने कहा की इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विनय सक्सेना, कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह तथा टीम मैनेजर पंकज कुमार सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।