July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)केन्द्र सरकार द्वारा पुरोधा नित पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के अनुश्रवण हेतु गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई,बैठक के दौरान कम्प्यूट्राइजेशन कार्य के लिए प्रथम चरण में चयनित समितियों द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की भी समीक्षा करते हुए डीएम ने ए.आर. को-आपरेटिव को निर्देष दिया की अपने स्तर पर कम्प्यूटराईजेशन कार्य की समीक्षा करते रहें तथा अवशेष कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाय।
बैठक के दौरान कम्प्यूटराईजेशन कार्य के लिए शेष रह गयी 57 समितियों का चयन भी किया गया और डीएम ने ए.आर. को-आपरेटिव को यह भी निर्देश दिया की सचिवों को प्रशिक्षण तथा बाउचर फीडिंग कार्य हेतु सेक्टर इम्फोटेल को पत्र लिखा जाय।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता संजीव तिवारी, डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी, डीआईओ एनआईसी, योगेश यादव, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी शोभित वशिष्ट तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।