July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिवालय बाग मन्दिर प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर भंडारे का आयोजन पर हुई चर्चा परिचर्चा

मन्दिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने का लिया गया सामुहिक संकल्प

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बहराइच पौराणिक शिवालय बाग मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक शिव मन्दिर शिवालय बाग सभागार ने सम्पन्न हुआ,बैठक में आगामी 22 जनवरी को क्षेत्रीय साधु सन्तों बीतरागी गृहस्थ व सनातन धर्मावलंबियों को आमंत्रित कर रामचरितमानस का पाठ भजन कीर्तन व सत्संग आयोजित करने की सहमति बनाई गई। तथा पर्यावरण संरक्षण विषयक पर परिचर्चा कर मन्दिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने का सामुहिक संकल्प भी लिया गया। शिवालय बाग मन्दिर परिसर में आयोजित मालवीय मिशन व मन्दिर प्रबन्धन समिति द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए महन्त शिवालय बाग के श्री श्री वीरेन्द्र गिरी महाराज ने कहा की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम विग्रह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन का प्रधानमंत्री की गरिमामई उपस्थित में प्रस्तावित है सम्पूर्ण विश्व के वरिष्ठ सनातन धर्मी अयोध्या मे एकत्रित हो रहे हैं इस पावन एवं पुनीत अवसर पर शिवालय बाग में भी रामचरित मानस एवं बजरंग स्त्रोत पाठ का सस्वर सामुहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम में शिवालय बाग में क्षेत्रीय साधु सन्त मठाधीश एवँ पीठाधीश्वर के अलावा गायत्री परिवार , कबीरपंथ , जय गुरुदेव परिवार सिख पंथ से जुड़े हुए आध्यात्मिक पुरुषों को भी कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है।बैठक का संचालन समाजसेवी किसान परिषद अध्यक्ष केशव पाण्डेय ने किया,समापन अवसर पर रेंजर वन क्षेत्र नानपारा हरिओम श्रीवास्तव ने संपूर्ण मन्दिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित करते हए लोगों उपस्थित लोगों को मन्दिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त परिसर कराने का संकल्प दिलाया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी पर्यावरण विद धीरेंन्द्र शर्मा , शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , शिक्षाविद अनिल पाण्डेय , किसान नेता सरदार सतविंदर सिंह , समाजसेवी छैल बिहारी वर्मा , मोनू जायसवाल व दयाराम आदि उपस्थित रहे।