July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर विकास मंत्री से मिलकर नगर के विकास के लिए मांगा धन

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत बड़हलगंज के समुचित विकास हेतु चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात नगर के विकास के लिए धन आवंटन करने हेतु प्रस्ताव दिया।
सोमवार को लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री एके शर्मा के आवास पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि बड़हलगंज गोरखपुर जनपद का प्रमुख नगर पंचायत होने के साथ ही एक अग्रणी व्यवसायिक केंद्र हैं। नगर का विस्तार होने के कारण कई गांव नगर में शामिल हुए हैं, ऐसे में नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली, पथ प्रकाश, नदी व छठ घाट, पोखरे का सुंदरीकरण, नगर पंचायत के कार्यालय का निर्माण, दोहरीघाट बड़हलगंज पुल के दोनो तरफ जाली, मुक्तिपथ पर शवदाह प्लेटफॉर्म व इलेक्ट्रिक शवदाह संयंत्र के साथ साथ बारात घर व सामुदायिक शौचालय जैसे विकास कार्यों की अत्यंत आवश्यकता है। उमर ने इस संबंध में मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द धन आवंटन करने का निवेदन किया है। उमर ने बताया कि नगर विकास मंत्री ने सभी मांगों को जनहित में देखते हुए जल्द से जल्द शासन द्वारा धन आवंटन करने की बात कही है। इस दौरान पवन यादव, निखिल गुप्ता, प्रवीण शाही, उमेश यादव, विकास गौंड मौजूद रहें।