July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गरीब असहाय लोगों के बीच बाटे गए कंबल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू राय ने गरीब,असहाय लोगो मे किये कम्बल वितरण। सर्द मौसम में कम्बल पाते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे।
विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू रॉय ने अपने महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ बुधवार की शाम को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रन्धक ने गरीब लोगों को चिन्हित कर लोगों को कम्बल दिए। तमकुही तहसील क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले सैकड़ो लोगों के बीच कम्बल वितरण करने पर लोगों ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक को दुहाई दिया। बबलू राय ने बताया कि क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए मेरे माध्यम से 200 कम्बल मुहैया कराया गया है। जिसे मेरे द्वारा प्रखंड क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर सुधीर सिंह,रमेश यादव,गुड्डू ,राजेश यादव,सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।