
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार देर सायं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्कूलों का मासिक निरीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी माह में साठ, खंड विकास अधिकारी बीस तथा एडीओ पंचायत दस दस विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी विद्यालयों का निरीक्षण बढ़ाये।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों के चाहरदीवारी निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के साथ कराये जाने पर बल देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक बाउन्ड्रीवाल का निर्माण नही हो पाया है, उसे शीघ्रता के साथ बनवाये। यदि इसमें कही कोई भूमि संबंधित समस्या हो तो उसे बीएसए व जिला प्रशासन के संज्ञान में लाये, ताकि उसका समाधान कराया जा सके। उन्होंने मध्यान्ह्न भोजन को मीनू अनुसार बनाये जाने का भी निर्देश दिया एवं किसी भी प्रकार अनियमितता के लिए आगाह भी किया। उन्होंने विद्यालयों में किचन गार्डेन का रखरखाव एवं उसे और व्यस्थित किये जाने पर भी बल दिया।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी अनुश्रवण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन कराना उनकी जिम्मेदारी है इसलिये वे विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे, जहां कोई कमी मिले उसका प्रभावी तरीके से सुधार कराये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, परियोजना निदेशक, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीएसओ, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवाल लाल बहादुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम