July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घोषणा के बाद भी ट्रेनों के ठहराव नही होने पर स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । सलेमपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सांसद सलेमपुर रविन्दर कुशवाहा द्वारा दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के घोषणा के बाद भी ट्रेनों के ठहराव में हो रहे विलम्ब को लेकर क्षेत्र के लोगों ने व्यापार मंडल सलेमपुर अध्यक्ष सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर जाकर महाप्रबंधक रेलवे गोरखपुर को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कहा कि स्थानीय सांसद ने कुछ दिन पूर्व गोरखपुर – पुणे और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को सलेमपुर स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की, लेकिन आज तक इनका ठहराव नही हुआ है।जनहित में इन दोनों गाड़ियों का ठहराव जरूरी है।इस स्टेशन से प्रतिदिन कई सौ यात्री इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए अगल बगल के स्टेशन पर जाना पड़ता है।जिससे समय व पैसे दोनों का नुकसान उठाना पड़ता है। अगर दस दिन के अंदर ट्रेनों के रुकने की घोषणा नहीं की गई तो हम क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में धुरंधर सिंह,राजेश रावत,संदीप कुमार, संतोष मद्देशिया, हर्ष कुमार, परमेश्वर, नवनीत कुमार,सत्यप्रकाश, गोपाल गुप्त, राहुल कुमार, मनोज पांडेय, रमाशंकर यादव ,मोहम्मद मुस्तफा, राकेश कुमार मद्देशिया ,अशोक गुप्ता, मोहम्मद लड्डन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।