सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील अंतर्गत लार थाना क्षेत्र के रामजनकी मार्ग पर आज सुबह लगभग 9 बजे के आस पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा अक्स यू वी 300 गाड़ी ने एक ई रिक्शा को जोडदार टक्कर मार दिया जिसमे दो लोग जो की ई रिक्शा पर सवार थे बुरी तरह घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय लोगो की मदत से लार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया वहा इनका इलाज चल रहा है यह महिंद्रा अक्स यू वी 300 गाड़ी मनीष कुमार शुक्ला के नाम से है घायलों में रामकेवल और उनका पुत्र घायल है लार स्वास्थकेंद्र के डाक्टरों से बात करने पर पता चला की घायलों का इलाज चल रहा है इनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है राम जानकी मार्ग लार रोड से मेहराना होते हुए बिहार को जोड़ता है यह घटना पिपरा चौराहे से आगे चटिया ग्राम सभा के समीप हुई है ।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन