Sunday, December 21, 2025
Homeमहाराष्ट्रश्रीमद्भागवत कथा का समापन 3 को

श्रीमद्भागवत कथा का समापन 3 को

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l भांडुप पश्चिम के तुलसीपाड़ा में श्री राधे कृष्ण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । 28 दिसंबर से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह 3 जनवरी को समापन होगा। शाम साढ़े 8 से 10 तक चल रहे कथा में सैकड़ो की संख्या में भक्त मन्त्रमुग्ध हो कर कथा का रसपान कर रहें हैं।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक शिवम शुक्ला महराज ने व्यासपीठ से गोपियों के चीर हरण की लीला, भगवान का बंसी बजा कर गोपियों के साथ रास, कंस के द्वारा अक्रूर को कृष्ण एवं बलराम को लाने के लिए ब्रज में भेजना, अक्रूर के साथ भगवान का मथुरा जाना धनुष भंग लीला, कुबलाया पिड हाथी का वध, देवकी एवं वसुदेव जी को कारागार से मुक्त कराना, भगवान का यज्ञोपवीत संस्कार एवं श्री कृष्ण का गुरुकुल प्रवेश विद्या अध्ययन के पश्चात मथुरा आगमन जरासंध की सेना का संहार करना, मथुरा से द्वारिका आना एवं रूक्मिणी हरण कर रुक्मिणी जी के साथ विवाह करना, आदि लीलाओं को अपनी मधुर वाणी से बड़े ही रोचक संगीतमय भाव मे शिवम महराज ने वर्णन किया।
जबकि एस के तिवारी,गुलबधर दुबे,मंगलाप्रसाद मिश्रा, विनोद कुमार दुबे, धर्मेंद्र मिश्रा,दूधनाथ मिश्रा, प्रदीप पाठक, आनंद शुक्ला आदि इस विशाल कथा का आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर अविनाश पांडेय,अनिल शुक्ला,जेपी सिंह,सजंय शर्मा, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय खंडागले आदि गणमान्यों का स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments