Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव

तरकुलवा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l क्षेत्र के रामपुर खास में सोमवार/मंगलवार की देर रात घर के निकट एक युवक गिरा पड़ा मिला।जानकारी होने पर घर वाले पहुंचे और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे पडरौना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई ।घर के सदस्य उसे लेकर के घर चले आए, और घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर तरकुलवा तथा सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र रामपुर खास गांव के रहने वाले संजीव पटेल उर्फ कछुआ उम्र 23 वर्ष पुत्र राजकिशोर पटेल शाम को 5:00 बजे से घर से निकला था, जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां माया देवी खोजने निकली तो वह गांव के निकट एक ताजिया चौक के पास गिरा पड़ा था। मोबाइल बगल में गिरा था उसने शोर गुल की, उसके बाद अन्य लोग भी पहुंच गए ।इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासया ले गए ।जहां से उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय ही उसकी मृत्यु हो गई। परिजन उसे लेकर के घर चले आए। घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रणजीत सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर भी मौके पर पहुंच गए। घर वालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उसके शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं है ।इसलिए रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments