Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखिली धूप में नए साल का आगाजलोगो ने मनाया नए साल का...

खिली धूप में नए साल का आगाजलोगो ने मनाया नए साल का जश्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड से लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे कि खिली धूप के साथ सोमवार को 2024 नए साल का आगाज हुआ और ,लोगो ने राहत की सांस लेते हुए लोगो ने नए साल को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बताते चले कि 2023 के अंतिम माह दिसम्बर के आखरी दो दिन कड़ाके की ठंड ने जनमानस को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया था,केवल अलाव ही लोगो का सहारा बना रहा।दिसम्बर की रात में सर्द हवाओं ने लोगों को कपकपाने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन नया साल 2024, का पहला दिन खिली धूप के साथ आगाज हुआ।
धूप निकलने पर लोगो ने राहत की सांस ली, और नए साल के जश्न में डूब गए।नगरपालिका स्थित सरयू नदी की रेता में नए साल पर लोगो ने खूब जश्न मनाया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में नगर की जनता नए साल को मनाने के लिए रेत में उमड़ पड़ी।नव वर्ष 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सभी वर्ग के लोगो ने स्नान करके भगवान की पूजा अर्चना कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर , नए साल को मनाने के लिए सरयू घाट स्थित रेत में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और जश्न मनाया।जबकिभारी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल रेता में मौजूद रहा।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि नए साल के अवसर पर भारी भीड़ को लेकर जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments