Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछितौनी ड्रेन की सफाई के लिए मई में होगा कार्य प्रारंभ

छितौनी ड्रेन की सफाई के लिए मई में होगा कार्य प्रारंभ

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
छितौनी नाला बैदवली बुजुर्ग,ओबरी देव, कुर्मौली, नोनाड,सोनहनपुर इत्यादि गाँवों से होकर गुजरता है, और यह बाढ़ के समय जल निकासी का एकमात्र माध्यम है यह नाला लगभग एक दशक से जंगल और झाडियों से पटा हुआ है, लेकिन इसकी सुधी किसी जनप्रतिनिधि को नहीं थी, बाढ़ के समय इसके बन्द होने से खेतों को काफी नुकसान होता है।
फसलें डुब जातीं है और अन्य जीव जन्तु लोगों के घरों में घुसने लगते हैं | सामाजिक कार्यकर्ता रवि भूषण द्विवेदी की शिकायत पर आये बाढ़ विभाग के जेई के द्वारा आश्वासन दिया गया कि, बरसात के पूर्व ही इसे पूर्ण से जल बहाव लायक कर दिया जायेगा | रवि बी.द्विवेदी के साथ हरिशंकर कुशवाहा, अजय गोड़, बब्लू , राहुल चौहान, इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments